बेन डकेट बने टीम इंडिया के लिए सिरदर्द( इंडिया )
राजकोट: भारत ( इंडिया ) और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत की पहली पारी 445 रन पर खत्म हुई. इंग्लैंड के मार्क वुड ने 4 विकेट झटके. रेहान अहमद को 2 और जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टली, जो रूट को 1-1 विकेट मिला. इंग्लैंड के दो विकेट मोहम्मद सिराज और अश्विन ने लिए.
प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.
राजकोट टेस्ट के बीच अचानक स्क्वॉड से बाहर हुए अश्विन
तीसरे टेस्ट मैच के बीच रविचंद्रन अश्विन अचानक स्क्वॉड से बाहर हो गए हैं. फैमिली मेडिकल इमरजेंसी के चलते रविचंद्रन अश्विन स्क्वॉड से बाहर हुए. BCCI ने अश्विन की जानकारी देते हुए एक बयान में कहा, ‘फैमिली मेडिकल इमरजेंसी के कारण रविचंद्रन अश्विन तुरंत प्रभाव से टेस्ट टीम से हट गए हैं. इस चुनौतीपूर्ण समय में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम अश्विन का पूरा समर्थन करती है.’
राजकोट टेस्ट में बेन डकेट बने टीम इंडिया के लिए सिरदर्द
इंग्लैंड के बल्लेबाज ताबड़तोड़ अंदाज में रन बना रहे हैं. बेन डकेट ने शतक पूरा कर लिया. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तेज शतक ठोक दिया. 35 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 156/1 है. बेन डकेट (133 रन ) और जो रूट (9 रन) बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट लेने के लिए जूझते दिख रहे हैं.
अश्विन ने पूरे किए 500 टेस्ट विकेट
इंग्लैंड को पारी का पहला झटका रविचंद्रन अश्विन ने दिया. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट भी पूरे कर लिए. अश्विन ने इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली को आउट 15 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. अश्विन टेस्ट में 500 विकेट पूरे करने वाले दूसरे भारतीय और दुनिया के 9वें गेंदबाज बने हैं.