मनोरंजन

Behind The Scene: कपिल की टीम नए शो के लिए ऐसे तैयार होती है

मुंबई. तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद फाइनली ‘कॉमेडी किंग’ कपिल शर्मा का नया शो ‘द कपिल शर्मा शो’ ऑनएयर हुआ। ऑडियंस ने भी शो को अच्छा रिस्पॉन्स दिया। पुरानी टीम को नए अंदाज में देखना वाकई दिलचस्प रहा। शो का हर किरदार अलग ही ढंग में नजर आया। पुरानी टीम को नया लुक देने में शो के मेकअप आर्टिस्ट ने काफी मेहनत की है। हाल ही में vicharsuchak.com की टीम शो के सेट पर पहुंचीं, जहां शो से जुड़ी कई बाते सामने आई। शो से जुड़े नए किरदार…
सुनील ग्रोवर, किकू शारदा और अली असगर के साथ ही इस शो से कॉमेडियन सुरेश मेनन भी जुड़ गए हैं। सुरेश शो में एक टॉयलेट ऑनर के रोल में नजर आएंगे। इस बारे में उनका कहना है, मैं पिछले 23 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं। इस शो का हिस्सा बनकर मैं काफी खुश हूं। हालांकि, मैं थोड़ा नर्वस भी हूं, लेकिन ऐसा होना लाजिमी है। मैं शो की शूटिंग एन्जॉय कर रहा हूं। उम्मीद है कि ऑडियंस को भी मेरा काम पसंद आएगा।
सुनील बने डॉक्टर मशहूर गुलाटी
पिछले शो में गुत्थी का रोल निभा चुके सुनील ग्रोवर इस बार डॉक्टर मशहूर गुलाटी के रोल में दिखेंगे जो कपिल उर्फ ‘कप्पू’ का पड़ोसी है। सुनील कहते हैं, ‘हम सबने इस शो के लिए बहुत मेहनत की है। इसलिए बहुत ज्यादा नर्वस फील कर रहे हैं। मैं अपने रोल को लेकर काफी एक्साइडेट हूं, लेकिन इसके बारे में अभी ज्यादा नहीं बता सकता।’
‘पलक’ के रोल से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले किकू शारदा अब इस शो में अलग-अलग किरदार निभाते दिखेंगे। वहीं ‘दादी’ उर्फ अली असगर अब ‘नानी’ के रोल में नजर आएंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button