राज्य

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले भाजपा ने खेले दो ‘शॉट'( दो ‘शॉट’ )

चंडीगढ़: चंडीगढ़ मेयर चुनाव के बाद भाजपा पर गंभीर सवाल उठे थे. आरोप लगे कि कम नंबर होने के बावजूद भाजपा का मेयर कैसे जीत गया? कैमरे की तरफ देखने वाले चुनाव अधिकारी अनिल मसीह आज सुप्रीम कोर्ट में पेश होने वाले हैं. इससे कुछ घंटे पहले भाजपा ने जोड़-घटाना कर अपना समीकरण सेट कर लिया है. हां, भाजपा ने एक साथ सियासी पिच पर दो शॉट  ( दो ‘शॉट’ ) खेला है. एक तरफ आम आदमी पार्टी के तीन पार्षदों में भाजपा में स्वागत कर अपना समीकरण सेट कर लिया. उधर नैतिकता की बात करते हुए अपने नेता और महापौर मनोज सोनकर ने इस्तीफा भी दिला दिया.

आज सुबह सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. इससे पहले 5 फरवरी को महापौर का चुनाव करवाने वाले निर्वाचन अधिकारी को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई थी. कोर्ट ने कहा था कि साफ है कि उन्होंने मतपत्रों में छेड़छाड़ की थी और उन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए. कोर्ट ने यह भी कहा था कि अधिकारी का कृत्य लोकतंत्र की हत्या और मजाक है। अदालत ने मत पत्रों और मतदान की कार्यवाही के वीडियो को सुरक्षित रखने का भी आदेश दिया था.
सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी के बाद आगे कुछ होता, इससे पहले भाजपा ने बाजी ही पलट दी. अब वह दोनों मोर्चे पर आम आदमी पार्टी पर भारी पड़ रही है. महापौर पद के चुनाव में धांधली के आरोपों पर जवाब देने से पहले उसने संख्याबल जुटा लिया है.

भाजपा vs AAP, किसके पास कितने पार्षद

– 35 सदस्यीय चंडीगढ़ नगर निगम में कल तक भाजपा के 14 पार्षद थे और आम आदमी पार्टी के 13 पार्षद थे. चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर को भी निगम के सदन में मतदान का अधिकार है. कांग्रेस के 7 और शिरोमणि अकाली दल का एक पार्षद है।
– भाजपा ने 30 जनवरी को मेयर चुनाव में जीत हासिल की थी. आप और कांग्रेस के गठबंधन ने निर्वाचन अधिकारी पर मत पत्रों में छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. भाजपा के मनोज सोनकर ने ‘आप’ के कुलदीप कुमार को हराया था. सोनकर को 16 और कुमार को 12 वोट मिले थे. खास बात यह है कि 36 में से आठ वोट अवैध घोषित किए गए थे.
– अब आप के तीन पार्षदों के पाला बदलने से सोनकर के 36 सदस्यीय सदन में 19 वोटों के साथ भाजपा बहुमत में है और आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के पास 17 वोट ही रह गए हैं.
वो तीन कौन हैं?
AAP के तीन पार्षद नेहा, पूनम और गुरुचरण काला ने अपनी पार्टी पर ‘फेक’ होने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री की तारीफ की है. पूनम देवी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के काम से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुई हैं. नेहा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने उनसे झूठे वादे किए.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button