main slideउत्तर प्रदेशलखनऊ

गांधी जयंती से पहले लखनऊ मेट्रो ने चलाया विशेष सफाई अभियान

लखनऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती को लेकर लखनऊ मेट्रो ने तैयारियां शुरू कर दी है। राजधानी के सभी मेट्रो स्टेशनों पर विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है। आपातकालीन स्थिति में प्रयोग के लिए लगाए गए सभी तंत्रों और प्रणालियों की बारीकी से जांच की जा रही है। कोरोना काल में साफ-सफाई का महत्व और भी बढ़ गया है। लखनऊ मेट्रो के इस अभियान को आम शहरी की तारीफ भी मिल रही है। इस विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ इसी हफ्ते की शुरुआत में हुआ था। पहले चरण के अंतर्गत गुरुवार को सीसीएस एयरपोर्ट से लेकर चारबाग मेट्रो स्टेशन तक का साफ-सफाई की गयी। ट्रांसपोर्ट नगर और चारबाग स्टेशनों की भी गहन सफाई की गई। सफाई सुपरवाइजर मेट्रो ट्रेनों और स्टेशनों का कोना-कोना चमकाने में जुटे हुए हैं। वायडक्ट, पिलर और मेट्रो की बाहरी दीवारों के हिस्सों की धुलाई और सफाई का काम भी जारी है। ये सफाई होज रील के जरिए उच्च दबाव के वाटर पंप के जरिए की जा रही है। प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा, हमारा हाउसकीपिंग और मेंटेनेन्स स्टाफ कर्तव्यनिष्ठ है और पूरी तत्परता-तन्मयता के साथ अपने काम का निर्वहन करता है। मेट्रो परिसरों और ट्रेनों की नियमित रूप से साफ-सफाई होती रहती है, ताकि आम जनता को एक स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मुहैया कराया जा सके। कोविड संक्रमण के मौजूदा दौर में ये सभी पहलू और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गए हैं। इनके प्रति किए जा रहे प्रयास ही लखनऊ मेट्रो को शहर में यात्रा का सबसे सुरक्षित और सहूलियतभरा साधन बनाते हैं। कुमार केशव ने कहा कि बापू के नक्श-ए-कदम पर चलते हुए हम सभी को स्वच्छता के इस अभियान में अपनी प्रतिभागिता दर्ज करानी चाहिए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button