2014 के पहले 80% घरों में न बिजली थी और न ही शौचालय था- स्मृति ईरानी
गौरीगंज, अमेठी। अमेठी मे गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शामिल हुई थी इस दौरान स्मृति ईरानी ने जनपद मुख्यालय के दुर्गन भवानी में स्थित जयपुरिया विद्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया और कार्यकर्ताओं को तिलक लगाकर अंगवस्त्र भेंट कर उनका अभिवादन किया।
स्मृति ईरानी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब यूपीए की सरकार की वर्षगांठ मनाई जाती थी तो सुर्खिया ये होता था कि मंत्रियो के लिये तीन से चार हजार रुपये प्लेट भोजन मंगाये जाते थे। वहाँ से लेकर आठ साल का सफर जनता के सेवा का रहा है। सत्ता के अहंकार का नही बिशेषकर आज प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण निधि के संकल्पों को परिभूत किया है।
Siddhu Moosewala मर्डर केस में पहली गिरफ्तारी, आरोपी 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया
आठ सालों में उसका एक प्रतिबिम्ब आप ने देखा उन्होंने संसदीय दल में अपना पहला भाषण दिया उसमें भी कहा था कि ये सरकार पूर्णतय गरीबो की सरकार है।ये वो क्षेत्र है अमेठी में 2014 से पहले 80 प्रतिशत घरों मे न विजली थी और न शौचलय था न घरों पर छत थी। ये वो क्षेत्र है जहाँ पर किसानों की जमीन गाँधी खानदान ने कब्जा की थी। आज वही पर तीन लाख से ज्यादा लोगो को सर पर छत मिला है।