उत्तर प्रदेश
बी.एड. प्रवेश परीक्षा संबंधी बैठक आयोजित !

शाहजहांपुर -: (फैयाज़ साग़री ) -: आगामी 01 जून को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश संयुक्त बी.एड. प्रवेश परीक्षा 2025 के संबंध में एक आवश्यक बैठक का आयोजन परीक्षा के नोडल केंद्र स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में किया गया। बैठक में जनपद के सभी केंद्रों के केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष एवं केंद्रों के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। इस अवसर पर सह नोडल अधिकारी प्रो आर के सिंह ने कहा कि इस वर्ष की बीएड प्रवेश परीक्षा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी के द्वारा आयोजित की जा रही है। परीक्षा 01 जून को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक रहेगी। उन्होंने सभी केंद्राध्यक्षों को परीक्षा से संबंधित समस्त आवश्यक दिशानिर्देशों से अवगत कराया।
परीक्षा के जनपद समन्वयक प्रो आर के आजाद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो पर्यवेक्षकों, एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं एक केंद्र प्रतिनिधि की तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनपद शाहजहांपुर में कुल चार केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इनमें से दो परीक्षा केंद्र स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में तथा एक-एक परीक्षा केंद्र गांधी फैज-ए-आम कॉलेज एवं आर्य महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बनाए गए हैं। जनपद शाहजहांपुर में कुल 1980 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। उन्होंने पर्यवेक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा से संबंधित पैकेटों को खोलने का कार्य एवं परीक्षा के उपरांत सीलिंग का कार्य उनकी उपस्थिति में किया जाएगा।
एक अतिमहत्वपूर्ण निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक परीक्षार्थी प्रवेशपत्र की दो प्रतियां लेकर आएगा। इनमें से एक प्रति पर परीक्षार्थी का वह फोटो जोकि उसके आवेदन पत्र में लगा है, चस्पा कराकर कक्ष निरीक्षक के द्वारा जमा करा लिया जाएगा। उन्होंने परीक्षा से संबंधित विभिन्न पैकेटों की पैकिंग तथा सभी आवश्यक प्रपत्रों से संबंधित दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि सभी केंद्राध्यक्ष परीक्षा से एक दिन पहले सारी व्यवस्थाएं पूर्ण करके कक्ष निरीक्षकों के साथ ब्रीफिंग करके उन्हें उनके दायित्वों से अवगत कराना सुनिश्चित करें। बैठक में प्रो अनुराग अग्रवाल, प्रो अजीत सिंह चारग, डॉ कमलेश गौतम, कमलेश त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे।