uncategrized
जी-20 सम्मेलन के लिए सुंदर पेड़ पौधे फिर से चोरी

नागपुर :नागपुर सिटी में जी-20 सम्मेलन के लिए प्रशासन पूरे शहर को चमकाने में लगा है। मेहमानों को सिटी की सुंदरता दिखाने के लिए जगह-जगह आकर्षक लाइट लगाई जा रही है। वर्धा रोड पर डिवाइडर पर सुंदर पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने प्रशासन की नींद उड़ा दी है।
लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में दिल्ली हाई कोर्ट से तेजस्वी यादव को मिला झटका
दरअसल, मौका परस्त तो ऐसे ही समय का इंतजार करते हैं। शाम का वक्त था और रास्ते पर अच्छी-खासी आवाजाही थी। ऐसे में छत्रपति मेट्रो स्टेशन के नीचे एक लग्जरी कार आकर रुकी। दो युवक कार से नीचे उतरे, यहां-वहां देखा और सीधे मेट्रो पुल के नीचे डिवाइडर पर पहुंचे। डिवाइडर पर लगाए गए तीन-चार पौधे उठाएं और गाड़ी की डिक्की में डालकर चलते बने।