राज्य
खरंजा उखाडने से मना करने पर की मारपीट

किशनी।सुमन देवी पत्नी घनश्याम निवासी महिगवां ने शिकायत की कि 19 तारीख को उनके गांव के पडोसी नगला सती निवासी अनुज व छोटू पुत्रगण रमेश यादव,प्रदीप पुत्र रामप्रकाश तथा अमन पुत्र रामदास निवासी नगला मनफूल एक साथ आये और उनके दरबाजे का खडंजा जेसीबी से उखाडने लगे। जब उन्होंने रोका तो सभी ने उनको गालियां देते हुये मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
दो लड़कियों को भगाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज
किशनी।थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने तहरीर देकर बताया कि उनकी तथा उनके भाई की नाबालिग लड़कियों को आरोपी बाबू पुत्र रामप्रकाश निवासी कटरा तरिहा तथा उसका वहनोई रमन पता अज्ञात नल से पानी भरते समय भगा कर लेगया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।