राज्य
रूद्रप्रयाग के कालीमठ में भालू का आतंक
रूद्रप्रयाग – रविवार देर रात को सिद्ध पीठ कालीमठ गाँव में एक जंगली भालू ने गौशाला में बंधी एक गाय पर हमला कर उसे अपना शिकार बना लिया। गाय छत विछत स्थिति में सुबह गौशाला में मृत पड़ी मिली। घटना से ग्रामीण खासे भयभीत हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण चारा पत्ती लेने जंगल जाते हैं ऐसे में ग्रामीणों को जान का खतरा बना हुआ है। दरअसल दो साल पहले भी भालू ने इसी जगह पर एक गाय को बिल्कुल ऐसे ही मार डाला था लिहाजा दोबारा उसी घटना का घट जाना ग्रामीणों को डरा रहा है। रूद्रप्रयाग के कालीमठ में भालू का आतंक, गाय को बनाया निवाला