बडी खबरें

भालू ( bear )एक शख्‍स के पीछे पेड़ पर चढ़ता है भालू उसे नहीं छोड़ता.

भालू:सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े विडियोज की भरमार है. वाइल्ड एनिमल से जुड़े तमाम रोजाना शेयर किए जाते हैं जो लोगों को खूब पसंद आते हैं. कई में जानवरों की शरारतें, उनकी मस्‍त‍ी हमें गुदगुदा जाती है तो कई बार उनकी हरकतें डरा जाती हैं. आपने अक्‍सर सुना होगा कि भालू ( bear ) कितने खूंखार होते हैं इसका अंदाजा तो उन्हीं को होता है जिनका कभी भालुओं से सामना हुआ होता है. कहानियों में कहा जाता है कि लोग भालू से बचने के लिए मरने का नाटक करने लगते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी डर जाएंगे.

ट्विटर अकाउंट @WowTerrifying से यह वीडियो पोस्‍ट किया गया है. इसमें दिख रहा कि भालू एक शख्स की जान के पीछे बुरी तरह पड़ गया है. शख्स भागकर पेड़ पर चढ़ता है पर मगर भालू दौड़कर उसे पकड़ लेता है. उस शख्‍स का क्‍या हुआ यह तो नहीं पता पर वीडियो को लोग डरावना बता रहे हैं.

पकड़ से खुद को बचा नहीं पाता
वीडियो में देख सकते हैं कि जंगल में घूम रहे एक शख्‍स को जब भालू नजर आता है तो वह भागकर छिपने की कोशिश करने लगता है. मगर वो चाहकर भी उसकी पकड़ से खुद को बचा नहीं पाता. वह दौड़कर पेड़ के ऊपर चढ़ने लगता है ताकि उसकी जान बच जाए. इससे भालू और गुस्‍सा जाता है. उस आदमी का पैर पकड़कर खींचने लगता है. जैसे ही उसकी पकड़ ढीली होती है यह शख्स किसी तरह अपना पैर छुड़ाता है और एक कदम ऊपर चला जाता है. भालू फ‍िर भी जान नहीं छोड़ता. वह उसके पैर पर पंजा मारने लगता है. किसी तरह दबोचने की कोशिश करता है. मगर वह सफल नहीं रहता. आदमी थोड़ा और ऊपर चढ़ता है तो भालू भी पेड़ पर चढ़ने लगता है. हालांकि, भारी होने की वजह से वह गिर जाता है. वीडियो खत्‍म होने तक वह शख्‍स पेड़ पर ही रहता है और भालू उसके उतरने का इंतजार करता हुआ दिखता है.

चार घंटे में 37 हजार बार देखा गया
वीडियो कहां और किस जगह का है उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. मगर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है. ट्विटर पर वीडियो को महज चार घंटे में 37 हजार से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है. 1500 से ज्‍यादा लोगों ने लाइक किया है. लोग इस पर तरह तरह की प्रत‍िक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, लगता है जैसे भालू शख्स को पकड़कर ही दम लेगा. एक शख्‍स ने लिखा, एक जानवर से बचने के लिए एक पेड़ पर चढ़ना, और वह भी उस जानवर से जो पेड़ों पर चढ़ने के लिए जाना जाता है, खतरनाक फैसला.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button