main slide

Cold Coffee से आज ही हो जाएं सावधान !

नई दिल्ली- गर्मियों में शरीर को इंस्टेंट एनर्जी देने के लिहाज से भले ही कोल्ड कॉफी आपको अच्छी लगती हो, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके ज्यादा सेवन से सेहत पर काफी बुरा असर देखने को मिलता है? जी हां, इससे न सिर्फ आपको थकान और कमजोरी की परेशानी होती है, बल्कि यह पाचन तंत्र के लिए भी अच्छी नहीं मानी जाती है। वहीं, अगर आप ब्लड प्रेशर की समस्या से पीड़ित हैं, तो भी कोल्ड कॉफी पीना किसी भी सूरत में सही नहीं है।
                             आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा बन चुकी कोल्ड कॉफी कैसे सेहत के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है। डाइजेशन यानी पाचन तंत्र के लिहाज से भी कोल्ड कॉफी का सेवन अच्छा नहीं माना जाता है। यह गट हेल्थ को खराब कर सकती है, यही वजह है कि कई लोगों को कोल्ड कॉफी पीने के बाद गैस और एसिडिटी जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं।
Cold Coffee से लगाव है, तो आज ही हो जाएं सावधान! गर्मियों में ज्यादा पीने से हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान

गर्मियों में शरीर को ठंडा और गले को तर रखने के लिए आप जूस से लेकर लस्सी और शरबत जैसी चीजें खूब पीते होंगे। इन दिनों कई लोग कोल्ड कॉफी भी पीना पसंद करते हैं अगर आप भी इसके शौकीन हैं तो जरा ठहरिए और बताइए कि क्या आपको इसके सेवन से होने वाले नुकसान (Cold Coffee Side Effects) का अंदाजा है? अगर नहीं! तो आइए आपको बताते हैं।

HIGHLIGHTS :-

  1. गर्मियों में कोल्ड कॉफी पीना कई लोग पसंद करते हैं।
  2. इसके ज्यादा सेवन से शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या पैदा हो सकती है।
  3. ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने के लिहाज से भी कोल्ड कॉफी का ज्यादा सेवन सही नहीं है।

थकान और कमजोरी :-

बता दें, कैफीन की ज्यादा मात्रा रातों की नींद उड़ा सकती है, जिससे दिनभर शरीर का एनर्जी लेवल डाउन रहता है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button