main slideखेलबडी खबरें

महिला और पुरुष खिलाड़ियों को मिलेगी बराबर मैच फीस – BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  ने गुरुवार को एक ऐतिहासिक फैसला लिया. बोर्ड सेक्रेटरी जय शाह  ने ट्विटर के जरिए घोषणा की है कि अब से बोर्ड के सालाना कॉन्ट्रेक्ट में आने वाले पुरुष और महिला क्रिकेटरों को बराबर मैच फीस दी जाएगी. नई प्रणाली के अनुसार, हरमनप्रीत कौर  की अगुवाई वाली टीम प्रति टेस्ट मैच फीस ₹15 लाख, प्रति वनडे ₹6 लाख और प्रति टी20ई ₹3 लाख कमाएगी, जो उनके पुरुष समकक्षों के समान है. बीसीसीआई के सेक्रेटर जय शाह ने ट्विटर के जरिए ऐलान किया, अब से महिला और पुरुष भारतीय क्रिकेटरों को मिलेगी बराबर मैच फीस.

बीसीसीआई का ऐतिहासिक फैसला

शाह ने ट्वीट किया, मुझे भेदभाव से निपटने की दिशा में बीसीसीआई के पहले कदम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. हम अपनी अनुबंधित महिला क्रिकेटरों के लिए एक वेतन इक्विटी नीति लागू कर रहे हैं. पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी क्योंकि हम भारतीय क्रिकेट में, लैंगिक समानता के एक नए युग में कदम रखते हैं,

बोर्ड सेक्रेटरी ने आगे लिखा, बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों को उनके पुरुष समकक्षों के समान मैच फीस का भुगतान किया जाएगा। टेस्ट ,  वेतन इक्विटी हमारी महिला क्रिकेटरों के लिए मेरी प्रतिबद्धता थी और मैं एपेक्स काउंसिल को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। जय हिन्द

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button