आईपीएल 2023 के लिए बीसीसीआई को मिले 991 आवेदन(991 applications )
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए इसी महीने खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. इस मिनी ऑक्शन के लिए दुनियाभर के देशों से खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. बीसीसीआई ने गुरुवार शाम को इस बात की जानकारी दी है कि कुल 991 खिलाड़ियों(991 applications ) ने अगले साल होने वाले टूर्नामेंट के लिए होने वाली नीलामी में शामिल होने के लिए अपना नाम दिया है. इस ऑक्शन में भारत के 714 जबकि बाकी देशों के 277 खिलाड़ियों के नाम हैं. सबसे ज्यादा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से हैं.
बीसीसीआई ने इस महीने 23 तारीख को कोच्चि में होने वाले मिनी आईपीएल ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ियों की संख्या साझा की है। 30 नवंबर को बीसीसीआई ने रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख तय की थी. बोर्ड की तरफ से बताया गया कि दुनियाभर के तमाम देशों के क्रिकेटरों को मिलाकर कुल 991 नाम भेजे गए हैं. भारत के कुल 714 खिलाड़ी हैं जो नीलामी में हिस्सा लेना चाहते हैं. वहीं विदेशी खिलाड़ियों की कुल संख्या 277 है. इसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के अलावा तमाम क्रिकेट खेलने वाले प्रमुख देश के खिलाड़ी शामिल हैं.
किस देश से हुए कितने रजिस्ट्रेशन
बीसीसीआई ने जो लिस्ट साझा की है उसके मुताबिक सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने कराए हैं. ऑस्ट्रेलिया के 57, साउथ अफ्रीका के 52, वेस्टइंडीज के 33, इंग्लैंड के 31, न्यूजीलैंड के 27, श्रीलंका के 23, अफगानिस्तान के 14, आयरलैंड के 8, नीदरलैंड्स के 7, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे, यूएई के 6, नामीबिया के 5 और स्कॉ़टलैंड के 2 क्रिकेटरों ने नाम भेजा है.
कितने खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
कैप्ड भारतीय – 19 खिलाड़ी
कैप्ड विदेशी – 166 खिलाड़ी
असोसिएट देश- 20 खिलाड़ी
पिछले आईपीएल में खेल चुके अनकैप्ड भारतीय -91 खिलाड़ी
पिछले आईपीएल में खेल चुके अनकैप्ड विदेशी- 3 खिलाड़ी
अनकैप्ड भारतीय -604 खिलाड़ी
अनकैप्ड विदेशी -88 खिलाड़ी