बडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

पहली बार BC को मिला पंचायत में प्रतिनिधत्व

चंडीगढ़ । पंचायतों (representation) में पहली बार BC वर्ग को आरक्षण के साथ मिलेगा प्रतिनिधित्व(representation) । गांवों में BC वर्ग की आबादी ज्यादा है, वहां पर वर्ग के सरपंच बनते रहे हैं, इस बार जहां पर सामान्य वर्ग की आबादी ज्यादा है, वहां पर भी 4 गांवों में इस बार BC वर्ग के सरपंच बनेंगे। बहादुरगढ़ खंड के 44 गांवों में से 4 गांव ऐसे रहेंगे, जहां BC वर्ग के ही सरपंच होंगे। इस बार 4 चरण में चुनाव होने से दावेदार दिक्कत महसूस कर रहे हैं।

माना जा रहा है कि 4 चरण में चुनाव से मतदान प्रतिशत कम रह सकता है। सीटें और वार्ड आरक्षित करने में देरी होने के कारण ही आयोग ने 30 नवंबर तक पंचायत चुनाव कराने में असमर्थता जताई थी। आयोग ने कुछ जिला परिषद और पंचायतों की वार्डबंदी में देरी का तर्क भी दिया था।चुनाव नवंबर में ही होंगे, लेकिन जब तक तारीख का ऐलान नहीं होता, तब तक उधेड़बुन रहेगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जुलाई में कर दिया गया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button