main slideउत्तर प्रदेशराजनीतिलखनऊ

BBAU में लगे हिंदू देवी-देवताओं के आपत्तिजनक पोस्टर !!

लखनऊ –  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर्स पर हिंदू देवी-देवताओं के चित्र बने हुए हैं.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने कैंपस में लगे पोस्टर का विरोध किया है. एबीवीपी का कहना है कि धर्म हर छात्र का स्वतंत्र मुद्दा है. इस को चुनने का अधिकार सिर्फ छात्र को है.

कैंपस के अंदर बने मस्जिद – SFI

विरोध के बाद एसएफआई ने कैंपस में बने मंदिर को हटाने की बात कही है. SFI का कहना है कि अगर कैंपस में मंदिर है तो यहां पर मस्जिद भी बननी चाहिए. विश्वविद्यालय प्रशासन कैंपस का भगवाकरण करना चाहता है. यूनिवर्सिटी प्रशासन कॉलेज कैंपस में RSS का ऑफिस खुलवाना चाहता है. एसएफआई का कहना है कि यूनिवर्सिटी को गौशाला नहीं प्रयोगशाला चाहिए.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button