तीसरे चरण में महाराजा बनाम राजा साहेब की जंग!
मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश में महाराजा और राजासाहब के नाम से मशहूर दो दिग्गजों की साख दांव पर लगी हैं..ये हैं गुना लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह…जिनका प्रदेश में सियासी रुतबा पुराना है लेकिन नए समीकरणों के साथ अपने अपने क्षेत्रों में उनकी राह आसान रहेगी या मुश्किल.
गुना सिंधिया परिवार का गढ़, 1957 से सीट पर सिंधिया परिवार का कब्ज़ा, राजमाता विजयराजे और माधवराव जीते चुनाव, ज्योतिरादित्य गुना से 3 बार सांसद बने, 2019 में ज्योतिरादित्य को मिली पराजय, बीजेपी के केपी यादव ने चुनाव हराया, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल ज्योतिरादित्य
जब कांग्रेस की टिकट पर लड़े ज्योतिरादित्य को के पी यादव ने हराया था तो उन्हें बीजेपी में नायक जैसा सम्मान मिला लेकिन इस बार उनका टिकट कट गया. इस बार कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह से ज्योतिरादित्य का मुकाबला है..पिछली बार यादव वोट बैंक रूठा था..इसलिए सिंधिया चुनाव हार गए थे
इसे देखते हुए उसके समर्थन में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी रोड शो और सभाएं कर रहे हैं…अमित शाह भी गुना वालों से सिंधिया के लिए वोट मांगते वक्त यादव वोट बैंक को संभालने की कोशिश करते दिखे