उत्तर प्रदेश

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण !

शाहजहांपुर-: ( फैयाज़ साग़री )-: जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को विकास खंड मदनापुर क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गुमटा नवीन, जैतापुर, बंधा, हरसिंहपुर, झपका दिलावरपुर, भीतीया पॉकी समेत कई प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था और मध्याह्न भोजन योजना की स्थिति का जायजा लिया। प्राथमिक विद्यालय गुमटा नवीन में शिक्षकों द्वारा कराए जा रहे शिक्षण कार्यों की उन्होंने प्रशंसा की। उन्होंने छात्रों से पुस्तकें मंगवाकर अक्षरों की पहचान एवं विषयवस्तु की जानकारी ली। बच्चों के उत्साह व उत्तरों से संतुष्ट होकर उन्होंने शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। वहीं प्राथमिक विद्यालय जैतापुर में छात्रों से मात्राओं से संबंधित प्रश्न पूछे गए।

बच्चों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिए जाने पर बीएसए ने शिक्षण स्तर को सराहा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच की और भोजन की स्वच्छता एवं पोषण मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और बच्चों को स्वच्छ एवं संतुलित आहार उपलब्ध कराया जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों से अपील की कि वे पठन-पाठन को और अधिक रोचक बनाएं तथा छात्रों की बौद्धिक क्षमता के समुचित विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button