बडी खबरें
थाना बरनाहल पुलिस ने एक बालक को ऑपरेशन मुस्कान के तहत उसके परिजनों को दिया सौंप

मैनपुरी। बरनाहल पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकार करहल चंद्र के सिंह के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे मिशन जागृति के तहत थाना बरनाहल पुलिस ने एक बालक को पता लगाकर उसके परिजनों को सौंप दिया जिसका नाम आशीष कुमार पुत्र सुरेश चंद्र आयु 15 वर्ष निवासी ग्राम चापरी थाना के रोड जनपद मैनपुरी जो अपने घर परिवार से नाराज होकर के कहीं चला गया था आज थाना बरनाहल पुलिस ने ग्राम अटाहरैना से बरामद कर उसके पिता सुरेश चंद्र को सुपुर्दगी में रुखसत किया बालक को बरामद करने वाली पुलिस टीम थाना प्रभारी सुखबीर सिंह हनी कुमार धनेश कुमार जितेंद्र सिंह आदि|