बडी खबरें
थाना बरनाहल पुलिस ने दो बांछित बारंटी किए गिरफ्तार
घिरोर मैनपुरी:पुलिस अधीक्षक मैनपुरी विनोद कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी सुखबीर सिंह बरनाहल के निर्देशन में उपनीरीक्षक व पुलिस हमराह के साथ दो बांछित बारंटी श्री पाल पुत्र अंतराम निवासी नगला अंतराम थाना बरनाहल जिला मैनपुरी व सत्यबीर पुत्र प्रभू दयाल निवासी कठोली थाना बरनाहल जिला मैनपुरी बताया दोनों को गिरफतार कर कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया.