बमुश्किल मिली कनेक्टिविटी

सिवनीमालवा । 4जी नेटवर्क (connectivity) आएगा तो उसका नेटवर्क सबसे पहले गांव में पहुंचाने का काम किया जाएगा। बीएसएनएल के 3जी नेटवर्क ठीक से काम नहीं कर रहा है। वही ग्वालियर में भी 200 गांव ऐसे हैं, लोग मोबाइल (connectivity) का उपयोग नहीं किया जाता है। इन गांवों के लोग शहर आकर मोबाइल का उपयोग करते हैं। गांव की सूची भारत सरकार ने पिछले दिनों तैयार कराई ।
यदि पूरे देश की बात करें तो यह संख्या हजारों में है। गांव में बीएसएनएल को नेटवर्क पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है। ग्राम पंचायत सचिव लवकुश रघुवंशी ने बताया दावीदा गांव से 2 किमी दूर पहाड़ पर नेटवर्क मिलता है। आदिवासी अंचल में योजना का क्रियान्वयन शत-प्रतिशत हो सके, इसके लिए पंचायत सचिव एवं कॉमन सर्विस सेंटर संचालक सतपुड़ा के आदिवासी अंचल में पहाड़ियां ढूंढ रहे हैं, ताकि कनेक्टिविटी मिले, जिससे आयुष्मान कार्ड का काम शत प्रतिशत हो सके।