बडी खबरें

डीजे के बजाने के स्थान को लेकर बाराती व घराती भिड़े ,पहले घराती के पिटने के बाद बारातियों के साथ भी हुई मारपीट,पुलिस के पहुंचने की जानकारी पर नवयुवक हुए गायब

किशनी,थाना क्षेत्र के गांव नगला दलफ कलां में आई बारात में घराती व बाराती भिड़ गए। पहले डीजे बजाने के स्थान को लेकर घराती पक्ष की मारपीट कर दी। बाद में दरवाजे पर बारात पहुंचते ही घराती पक्ष ने बारातियों की जमकर धुनाई कर दी।सूचना पर पुलिस पहुंच गई पुलिस के पहुंचते ही लोग भाग गए।

क्या ईरान में लड़कियों को स्कूल जाने से रोकने के लिए दिया जा रहा जहर( poisoned )

रविवार को नगला दलफ कला निवासी सुधा देवी की बेटी काजल की बारात एटा जनपद के अलीगंज के कमलेश राठौर के यहां से आई थी।नाश्ता के बाद बारात चढ़ाने के लिए बाराती बैंड की जगह डीजे लाये थे।घराती पक्ष के लोगों ने डीजे को जगह बताई कि यहां से बारात चढ़ाई जाए।इसी बात पर बारात में आये शराब के नशे में धुत नवयुवकों ने घराती पक्ष के एक युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी।मारपीट से बौखलाए घरातियों ने दरवाजे पर बारात आने कर बाद जयमाल के समय बारातियों के साथ जमकर मारपीट कर दी।किसी ने उसी समय थाना पुलिस को फोन कर दिया पुलिस के पहुंचते ही उपद्रवी बाराती व घराती मौके से भाग गए।पुलिस के वापस आते ही बाराती वापस अलीगंज चले गए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button