राष्ट्रीय

इस हफ्ते 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, बैंक के काम से निकलने से पहले चेक कर लें !

अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो इस हफ्ते की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए उसी के मुताबिक योजना बनाएं. कुछ शहरों में विभिन्न छुट्टियों के कारण बैंक छह दिनों के लिए बंद रहेंगे. प्रत्येक राज्य के लिए बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं, हालांकि, कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब पूरे भारत में बैंक बंद रहते हैं. बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक (फइक) ने इन श्रेणियों के तहत उधारदाताओं के लिए छुट्टियों की घोषणा की झ्र परक्राम्य लिखत अधिनियम, अवकाश, वास्तविक समय सकल निपटान अवकाश, और बैंकों के खाते बंद करना.  अगस्त 2022 के महीने में देश भर के बैंक 18 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार भी शामिल हैं.

इस सप्ताह 6 दिन बैंक बंद रहेंगे

 

bank holiday
  • रक्षा बंधन, मुहर्रम, देशभक्त दिवस, दूसरे शनिवार और रविवार सहित विभिन्न छुट्टियों के लिए 8, 9, 11, 12, 13 और 14 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे.
  • 8 अगस्त: मुहर्रम (अशूरा) झ्र जम्मू, श्रीनगर
  • 9 अगस्त: मुहर्रम (अशूरा) झ्र अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची
  • 11 अगस्त: रक्षा बंधन झ्र अहमदाबाद, भोपाल, देहरादून, जयपुर और शिमला
  • 12 अगस्त: रक्षा बंधन-कानपुर और लखनऊ
  • 13 अगस्त: देशभक्त दिवस झ्र इम्फाल
  • 14 अगस्त: रविवार
  • अगले हफ्ते भी 6 दिन बैंक बंद रहेंगे
    स्वतंत्रता दिवस, पारसी नव वर्ष, जन्माष्टमी के अवसर पर अगले सप्ताह देश भर के बैंक 6 दिनों के लिए बंद रहेंगे.
  • 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस झ्र पूरे भारत में
  • 16 अगस्त: पारसी नव वर्ष (शहंशाही) झ्र बेलापुर, मुंबई और नागपुर
  • 18 अगस्त: जन्माष्टमी झ्र भुवनेश्वर, देहरादून, कानपुर और लखनऊ
  • 19 अगस्त: जन्माष्टमी (श्रवण वड-8)/कृष्ण जयंती झ्र अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग और शिमला
  • 20 अगस्त: श्री कृष्ण अष्टमी – हैदराबाद

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button