प्रमुख ख़बरेंराष्ट्रीय

बैंक की असिस्टेंट मैनेजर ने लगाए अपने डॉक्टर पति पर सनसनीखेज आरोप

ग्वालियर । ग्वालियर (sensational allegation) में बैंक की असिस्टेंट मैनेजर ने अपने डॉक्टर पति पर सनसनीखेज (sensational allegation) आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसका पति शादी के बाद से ही गलत तरीके से संबंध बना रहा था। पति और उसके परिजनों की डिमांड कम नहीं हुई।

एक दिन उसे बेरहमी से पीटा और घर से निकाल दिया, जिसके बाद से पीड़िता अपने पिता के घर रह रही है। शुक्रवार को पत्नी ने मामले की शिकायत थाटीपुर थाने में की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अप्राकृतिक संबंध बनाने और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है।

शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति के अलावा उसके मां-बाप और भाई पर मामला दर्ज कर लिया। विरोध करने पर वह सीने पर राइफल अड़ा देता था। वह उससे दहेज में 10 लाख रुपए लाने की डिमांड करता था। मारपीट से बचने के लिए वह सास को अपनी सैलरी से 10 हजार रुपए महीना देती थी।

15 जनवरी 2020 को उनकी शादी थाटीपुर निवासी डॉक्टर से हुई थी। कुछ दिन तक तो सब ठीक चला, लेकिन महीनेभर बाद पति ने असली रूप दिखाया। पत्नी ने विरोध किया तो अलमारी से राइफल निकालकर उसके सीने पर अड़ा दी। इसके बाद यह रोज की बात हो गई।

बैंक ऑफिसर ने इस दौरान एक बेटे को भी जन्म दिया, लेकिन डॉक्टर पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। पत्नी ने विरोध किया तो उसने बेटे समेत उसे घर से निकाल दिया। असिस्टेंट बैंक मैनेजर ने पुलिस को बताया कि ऐसा नहीं है कि पति ही उसे प्रताड़ित करता था। 10 लाख रुपए के लिए सास-ससुर व देवर भी प्रताड़ना देते थे। कई बार उसे पीटा जाता था। बचने के लिए उसने सास को अपनी सैलरी से 10 हजार रुपए महीना देना शुरू कर दिया। इसके बाद भी उस पर अत्याचार कम नहीं हुए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button