main slideप्रमुख ख़बरेंव्यापार
बैंक ऑफ बड़ौदा ने बांड से जुटाए 1000 करोड़ रुपये

मुंबई। सरकारी क्षेत्र के उपक्रम बैंक ऑफ बड़ौदा ने उसने दीर्घकालिक बांड जारी करके 1000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटायी है। बैंक ने कहा है कि इस धन के आधार पर वह बुनियादी ढांचा विकास और किफायती आवास क्षेत्र की परियोजनाओं को कर्ज सहायता बढ़ाएगा।
बैंक ने कहा है कि उसे इस बांड निर्गम के लिए कुल 4714.40 करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं। उसने 1000 करोड़ रुपये के बांड जारी करने की बोलियां स्वीकार की हैं। इन बिना गारंटी वाले और सूचीबद्ध कराए जाने वाले बांड पर देय ब्याज 7.39 प्रतिशत होगा। इनकी निश्चित परिपक्वता 7 वर्ष है।
इन बांडों का आवंटन बुधवार को किया गया । बांड को इक्रा और इंडिया रेटिंग्स द्वारा स्थिर दृष्टिकोण के साथ एएए रेटिंग दी गई है।