राज्य

बैंक मैनेजर ने किसान से की अभद्रता ,जाति सूचक गालियां देने का आरोप

कुराबली (मैनपुरी)- कुराबली थाना क्षेत्र के ग्राम चंदाई निवासी जितेंद्र पाल सिंह ने थाने में दिए शिकायती पत्र में कहा कि मेरे पिता श्रीकृष्ण ग्रामीण बैंक आर्यावर्त कुरावली से वर्ष 2016 में केसीसी का ऋण लिया था, जिसमें से कुछ ऋण चुका दिया था | पीड़ित का आरोप है कि वर्ष 2020 जुलाई में शाखा प्रबंधक ने गांव में जाकर हमारे पिता से अवैध दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करा लिए l 1740000 का ऋण दिए बगैर ही चढ़ा दिया |

मंत्री जयवीर सिंह 25 नवम्बर को शिविर कार्यालय पर जन समस्याएं सुनेंगे

जिसकी जानकारी मुझे नोटिस आने के एवं पासबुक की प्रिंट करने के बाद हुई l श्रीकृष्ण ने वास्तविक ऋण को रवी की फसल में चुका देने की बात कही l किसान का आरोप है की 22 नवंबर को 1:00 शाखा प्रबंधक राहुल दुबे, संजीव कुमार एवं अन्य साथियों के साथ घर पर आ गए महिलाओं एवं बुजुर्गों से अभद्रता एवं जाति सूचक गालियां दी lश्रीकृष्ण को धक्का मारते हुए गाड़ी में बैठा लिया l पीड़ित से पुन: केसीसी पर नवीनीकरण के लिए बैंक मैनेजर ने जबरन हस्ताक्षर करा लिए l पीड़ित ने जिसकी तहरीर थाने में दी है l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button