अंतराष्ट्रीय
बांग्लादेश को चुभ गई भारत की बात, आखिर बुलडोजर एक्शन पर क्यों आग बबूला हुए मोहम्मद यूनुस !
बांग्लादेश के अंतरिम पीएम मोहम्मद यूनुस अब बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के आवास पर हिंसक हमले को लेकर सवालों के घेरे में हैं। भारत ने भी यूनुस सरकार से इसको लेकर सवाल किए और घटना की कड़ी निंदा की है। भारत ने कहा कि ये घटना काफी निंदाजनक है और युनूस सरकार को एक्शन लेना चाहिए था।
- भारत ने शेख मुजीबुर रहमान के आवास को जलाने की कड़ी निंदा की।
- बांग्लादेश को भारत की टिप्पणी पर लगी मिर्ची।
प्रदर्शनकारियों ने रहमान के आवास में आग लगाई
बता दें कि बांग्लादेश में कई दिनों से एक बार फिर हिंसा भड़की हुई है। हजारों प्रदर्शनकारियों ने शेख मुजीबुर रहमान के 32 धानमंडी स्थित ऐतिहासिक आवास को आग के हवाले कर तोड़ डाला। प्रदर्शनकारियों का मन इतने तक से नहीं भरा, भीड़ इसके बाद रहमान के घर पर बुलडोजर ले आई और उससे हमला किया।
रहमान ने इसी आवास से बांग्लादेश का मुक्ति संग्राम शुरू किया था। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मुजीबुर रहमान के आवास पर आगजनी की घटना की निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि ये आवास कब्जे और उत्पीड़न की ताकतों के खिलाफ बांग्लादेश के लोगों की लड़ाई का प्रतीक था। जो लोग बांग्ला पहचान और गौरव को महत्व देते हैं उनके लिए ये आवास काफी महत्वपूर्ण है।
क्या बोला बांग्लादेश?
बांग्लादेश समाचार एजेंसी बीएसएस के अनुसार, भारत की टिप्पणी पर बांग्लादेश सरकार ने एतराज जताया है और कहा कि मुजीबुर रहमान के आवास की घटना आंतरिक मामला है और भारत को उसपर कुछ नहीं बोलना चाहिए।