खेल

भारतीय गेंदबाज विकेट को तरसे, बांग्लादेश ( Bangladesh )100 रन के करीब

: टीम इंडिया पहले टेस्ट में एक तरह से अच्छी स्थिति में है. मैच के तीसरे दिनउसने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित की. युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी शतक जड़ा. इस तरह से बांग्लादेश ( Bangladesh ) को मैच जीतने के लिए 513 रन का विशाल लक्ष्य मिला है. शुक्रवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर उसने बिना विकेट के 42 रन बना लिए थे. उसे अभी 471 रन और बनाने हैं और सभी 10 विकेट हाथ में हैं. पिच से स्पिनर्स को मदद मिल रही है. ऐसे में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और आर अश्विन की तिकड़ी मेजबान बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है.
टीम इंडिया पहले टेस्ट के चौथे दिन जीत के इरादे के साथ उतर रही है. तीसरे दिन शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने शतक जड़ा. भारत ने दूसरी पारी 2 विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित कर दी है. इस तरह से मेजबान बांग्लादेश को 513 रन का बड़ा लक्ष्य मिला है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर उसने बिना विकेट के 42 रन बना लिए थे. मैच जीतने के लिए भारतीय गेंदबाजों को 10 विकेट लेने हैं और मैच में अभी 2 दिन का खेल बाकी है.
बाएं हाथ के बल्लेबाज नजुमल हसन ने दूसरी पारी में अब तक बेहतरीन पारी खेली है. वे 85 गेंद पर 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 6 चौके जड़ चुके हैं. जाकिर अली 30 रन पर खेल रहे. 24 ओवर के बाद स्कोर बिना विकेट के 75 रन है.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button