उत्तर प्रदेश

24 घण्टे में आरोपी को गिरफ्तार न किया तो देंगे धरना- बलवीर धनगर !

किशनी- थाना क्षेत्र के गांव भिटारा में महिला को गोली मारने के मामले में राजनीति शुरू हो गयी है।गांव पहुंचे भाजपा नेता ने कार्रवाई न होने पर 24 घण्टे बाद प्रशासन का घेराव करने की चेतावनी दी है।वहीं पुलिस ने आरोपी के घर बुलडोजर ले जाकर घर गिराने की धमकी दी है।

आरोपी का घर गिराने को बुलडोजर लेकर पहुंची पुलिस

थाना क्षेत्र के भिटारा में रविवार रात राम देवी पाल पत्नी बालकराम पाल को गांव के ही रिंकू यादव पुत्र जनवेद सिंह ने विवाद के बाद गोली मार दी थी।पुलिस ने मामले में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।रामबेटी का आरोप था कि सपा में वोट न देने के कारण सपा समर्थक रिंकू यादव ने उस पर हमला किया है।पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई दबिश दीं पर वो नहीं मिला।सोमवार देर रात थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ आरोपी रिंकू यादव के घर बुलडोजर लेकर पहुंच गए और घर गिराने की धमकी दी।आरोपी के साथ घर में रह रहे चचेरे भाई प्रमोद यादव के कैंसर पीड़ित होने के कारण पुलिस 24 घण्टे में हाजिर होने की कहकर वापस लौट आयी।मंगलवार को भाजपा अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री बलवीर सिंह धनगर,मण्डल महामंत्री बीनू चौहान सहित कई भाजपाई पीड़ित बालकराम के घर भिटारा पहुंचे।उन्होंने पीड़ित परिवार से पूरी जानकारी की।बलवीर सिंह धनगर ने मीडिया को बताया कि प्रशासन दबंगों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है।

भिटारा मामले में राजनीति शुरू,पीड़ित के घर पहुंचे भाजपाई

अगर 24 घण्टे में आरोपी गिरफ्तार न हुआ तो वह कई लोगों के साथ एसपी का घेराव कर कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करेंगे।उनके साथ भाजपा समान मण्डल अध्यक्ष दीपचंद्र पाल,एलाऊ मण्डल अध्यक्ष सुभाष राजपूत,आशीष पाल,रनवीर सिंह,रवि पाल,अतर सिंह पाल,अवनीश पाल,राकेश सिंह,तेज सिंह पाल,लायक सिंह,महाराम पाल,सूर्यप्रताप सिंह सहित कई भाजपाई मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button