बलराम श्रीवास्तव को मिला विपुलम 2023 का सम्मान,लखनऊ की मेयर और दूरदर्शन के निदेशक ने किया सम्मानित
किशनी।नगर निवासी देश के प्रसिद्ध गीतकार कवि बलराम श्रीवास्तव को रविवार को लखनऊ में विपुलम सम्मान से सम्मानित किया गया।उनको ये सम्मान
लखनऊ की मेयर डॉक्टर सुषमा खर्कवाल और दूरदर्शन केंद्र के निदेशक द्वारा विपुलम सम्मान 2023 प्रदान किया गया।यह सम्मान बलराम को उनकी साहित्य सेवा के लिए प्रदान किया गया।निदेशक आत्म प्रकाश शुक्ल ने बताया बलराम को सम्मान में नकद राशि,सम्मान पत्र,प्रतीक चिन्ह के साथ अंग वस्त्र प्रदान किये गए,यह सम्मान देश के प्रसिद्ध कवि विष्णु सक्सेना,अशोक चक्रधर,अर्जुन सिसोदिया को भी प्राप्त हो चुका है।बलराम के सम्मानित होने पर विधायक बृजेश कठेरिया,डीएम अविनाश कृष्ण सिंह,एसडीएम योगेन्द्र कुमार,चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव,राकेश चतुर्वेदी,मुनींद्र सिंह,सुधीर गुप्ता,उमाशंकर यादव, शिवेंद्र चौहान,अमित गुप्ता,सुधीर रावत,दिनैश शर्मा,सोनू चक,सभासद राहुल गुप्ता,अमित सिंह,भरत गुप्ता आदि ने बधाई दी है।