main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

बलिया : डंडे मारने वाले एसडीएम पर मुकदमा दर्ज

बलिया। अपनी दुकान पर खड़े युवकों द्वारा चेहरे पर मास्क और रुमाल लगाने के बावजूद डंडे मारने वाले बेल्थरारोड के एसडीएम अशोक चौधरी पर मुकदमा दर्ज हो गया है। यह कार्रवाई पीड़ित रजत चौरसिया की तहरीर पर हुई है। उन्हें गुरूवार को ही सस्पेंड भी कर दिया गया था। गुरुवार को बेल्थरारोड के एसडीएम अशोक चौधरी का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वे दो सगे भाइयों समेत बाजार में अन्य लोगों को मास्क पहनने के बावजूद डंडे से मार रहे हैं। उनके साथ होमगार्ड के जवान भी डंडे बरसाते दिख रहे थे। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लिया था। उन्हें तत्काल निलंबित कर राजस्व परिषद से अटैच कर दिया गया था। चौकिया मोड़ निवासी रजत चौरसिया ने उभांव थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसे व भाई अंशू चौरसिया पर एसडीएम अशोक चौधरी व उनके हमराह होमगार्डों ने डंडे मारे थे। इसमें युवक रजत चौरसिया की हथेली से खून भी निकलने लगा था। उभांव थाने के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि रजत की तहरीर पर उभांव थाने में एसडीएम अशोक चौधरी व अज्ञात होमगार्डों पर विभिन्न धाराओं में सूचना दर्ज कर ली गई है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button