बहुजन समाज पार्टी ने बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती पर देशभर में किया नमन, मायावती ने आरक्षण पर हो रहे हमलों को बताया चिन्ताजनक !

लखनऊ -: संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बाबा साहेब को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और उन्हें शत्-शत् नमन किया। पार्टी प्रमुख मायावती ने सभी सहयोगियों और जनता का इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।मायावती ने एक के बाद एक ट्वीट के माध्यम से देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और अन्य उपेक्षित समुदायों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें अब मिशनरी अंबेडकरवादी बनना होगा।
उन्होंने कहा कि सामाजिक अन्याय और शोषण से मुक्ति का रास्ता आपसी एकता और सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करने में ही निहित है।अपने तीसरे ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस और भाजपा दोनों की सरकारों पर बहुजनों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि देश में दलितों, पिछड़ों और अन्य वंचित वर्गों की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में भी आरक्षण के संवैधानिक अधिकारों पर सुनियोजित तरीके से कुठाराघात किया जा रहा है, जिससे बहुजन समाज ‘अच्छे दिन’ के बजाय ‘बुरे दिन’ की ओर बढ़ रहा है, जो अत्यंत दुःखद और चिन्ताजनक है।मायावती की ये टिप्पणियाँ बाबा साहेब की जयंती पर सामाजिक न्याय की मौजूदा स्थिति को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती हैं और बहुजन हितों की आवाज़ को फिर से मजबूती से उठाने की कोशिश के रूप में देखी जा रही हैं।