बिहार

बागमती नदी का जलस्तर बढ़ा( बागमती नदी )

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर से बाढ़ ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है. दरअसल बागमती नदी  ( बागमती नदी ) के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बागमती नदी पूरी तरह से उफान पर है, जिससे औराई और कटरा इलाके में बाढ़ का पानी फैलने लगा. वहीं पतारी में कटाव होने के वजह से बागमती नदी का जमींदारी बांध टूट गया है. बांध टूट जाने की वजह से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. धीरे-धीरे बाढ़ का पानी तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है और सैकड़ो घरों में पानी प्रवेश कर चुका है.

मिली जानकारी के अनुसार कटरा के पतारी, अंदामा, भवानीपुर, बकुची, बर्री, गंगिया, नवादा में बाढ़ का पानी तेजी से फैलने लगा है. कई स्कूल बकूची पावर हाउस में बाढ़ का पानी घुस चुका है. सैकड़ों परिवारों का चूल्हा चौका बंद हो चुका है. पीपापुल के दोनों बाढ़ का चढ़ जाने की वजह से 18 पंचायत के लाखों लोगों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग हो चुका है.

वहीं स्थानीय ग्रामीण तरुण कुमार का कहना है बागमती नदी में तेजी से कटाव हो जाने की वजह से जमींदारी बांध टूट गया है. बांध टूट जाने की वजह से लगभग 500 घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है, लोग काफी परेशान हैं. ग्रामीण संतोष कुमार का कहना है बांध टूट जाने की वजह से चारों तरफ बढ़ का पानी फैलने लगा है हम लोग काफी दहशत में है. जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के बाद बांध टूटता ही जा रहा है.

वहीं इस मामले पर एसडीओ ज्ञान प्रकाश का कहना है विभाग को जानकारी दी गई है और मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. जलस्तर बढ़ने के बाद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सभी अंचलाधिकारी को अलर्ट कर दिया गया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button