मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से बुरा असर

प्रयागराज । मोबाइल (bad effect) के ज्यादा इस्तेमाल से बच्चों के स्किन पर बुरा असर (bad effect) पड़ रहा है। 5 से 6 घंटे रोज मोबाइल चलाने वाले बच्चों के हाथों में लाल धब्बे पड़ रहे हैं। आंख से कुछ दूरी पर मोबाइल रखकर चलाना बेहतर होगा। मोबाइल से ज्यादा बात करने पर भी कान के आस पास त्वचा खराब होता है। परी गुप्ता कक्षा 5वीं की छात्रा हैं।
ऑनलाइन क्लासेज के चलते वह रोज पांच घंटे से भी ज्यादा समय मोबाइल का इस्तेमाल करती हैं। ज्यादा मोबाइल पकड़कर क्लाॅस करने या गेम खेलने के चलते उनके हाथों पर यह निशान पड़ जाते हैं। कुछ दवा से तो कुछ मोबाइल से दूरी बनाकर इससे निजात पा जाते हैं। त्वचा रोग विशेषज्ञों की OPD में आने वाले कई अभिभावक अपने बच्चों में इस तरह की समस्या होने की बात कह रहे हैं।
विशेषज्ञ बताते हैं कि मोबाइल के अधिक उपयोग से बच्चों के हाथ में यह एलर्जी हो रही है।डॉ. केजी सिंह बताते हैं कि यदि किन्हीं कारणों से बच्चों को मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करना भी पड़ रहा है तो वह मोबाइल को स्टैंड पर लगा लें तब चलाएं। त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. केजी सिंह बताते हैं कि बच्चों के हाथ नाजुक होते हैं।
दाहिने हाथ की हथेली में उनके लाल निशान पड़ गया। त्वचा रोग विशेषज्ञ को दिखाने पर पता चला कि यह मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से हुआ है।आयुष्मान शहर के एक बड़े प्राइवेट स्कूल में 9वीं के छात्र हैं। उनके हाथ में खून के थक्के की तरह दिखने लगा। डॉक्टर ने बताया कि कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस की वजह से हुआ है। कम से कम मोबाइल का इस्तेमाल करने से इससे बचा जा सकता है।