एम्बुलेंस में गूंजी बेबी गर्ल की किलकारी !

मैनपुरी/बेबर।- जनपद मैनपुरी के वेबर ब्लाक के ग्राम हदुआ में जीवनदायिनी 108 एम्बुलेंस सेवा एक बार फिर जच्चा-बच्चा की जीवनरक्षा करने में सफल रही।कॉल सेंटर से सूचना प्राप्त हुई कि बेवर ब्लाक क्षेत्र की रहने वाली एक महिला नाम रुबी पत्नी आरिफ प्रसव पीड़ा असहनीय होने पर तड़प रही उन्हें एम्बुलेंस सेवा की तत्काल जरूरत है। इसकी सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस के पायलट राकेश कुमारऔर ईएमटी सुमित कुमार प्रसूता के घर तत्काल पहुंच गये रूबी को अस्पताल ले जाते समय बीच राह में ही ईमटी सुमित कुमार को परिस्थितिवश देखते हुये उक्त महिला का प्रसव कराना पड़ा।
जच्चा रूबी-बच्चे दोनों सुरक्षित 108 एम्बुलेंस सेवा की परिजनों ने की सराहना सीएचसी में भर्ती कराया।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुये इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन सुमित कुमार, पायलट राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें 108 के कॉल सेंटर से सूचना दी गई कि जनपद मैनपुरी के बेवर ब्लाक के हदुआ में रहने वालीं हम रूबी को प्रसव पीड़ा हो रही है और उन्हें जल्द से जल्द एम्बुलेंस सेवा की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि यह सूचना मिलते ही वे प्रसूता के घर पहुंच गये वे महिला को यूपी जीवीके 32 ईजी 4531 सेअस्पताल की ओर रवाना हो गये। हालांकि बीच राह में ही महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई डिलेवरी की ऐसे में ईएमटी ने जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ को सीएचसी बेवर में भर्ती करा दिया।
108,102 एम्बुलेंस सेवा पूरी तरह से निःशुल्क है
इस आपात स्थिति के सम्बन्ध में ईएमटी सुमित कुमार ने बताया है कि प्रसव कराने के बाद इस 108 एम्बुलेंस सेवा की जमकर सराहना साथ गये लोगों व ग्रामवासियो ने की वहीं एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था के मैनपुरी जिला प्रभारी शिवम सिंह, प्रोग्राम मैनेजर सचिन वर्मा ने बताया है कि 108,102 एम्बुलेंस सेवा पूरी तरह से निःशुल्क है ये महिलाओं व दो साल तक के बच्चों, गंभीर घायल एक्सीडेंट के लिए होती है
इस एम्बुलेंस में स्टाफ इसके लिए प्रशिक्षित होते हैं।फ़ोटोमे ईएमटी सुमित कुमार ने रूबी जच्चा व बच्चा सहित बेवर सीएचसी में भर्ती कराया है।