उत्तर प्रदेश

थाने के टॉयलेट में बाबा साहब की प्रतिमा :बसपा जिलाध्यक्ष ने सीएम योगी को लिखा लेटर

इटावा । इटावा (written letter) के चौबिया थाने के टॉयलेट में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पड़े होने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। बसपा जिलाध्यक्ष ने एसएसपी इटावा से शिकायत की। अफवाह फैलाने की कोशिश की है। कुछ लोगों ने ये भी अफवाह फैलाई है कि मूर्ति खंडित हो गई है।

यह किसी शरारती तत्व की हरकत है।” इसकी जांच एसपी देहात को सौंपी गई। उनकी जांच में सामने आया कि बाबा साहब की एक प्रतिमा चौबिया थाने के कंप्यूटर रूम में सुरक्षित रखी हुई है। टॉयलेट में बाबा साहब की प्रतिमा के वीडियो में जिन तस्वीरों को दिखाया गया है, वो फोटो शॉप से बदली गई हैं।

पुलिस के मुताबिक वीडियो एडिट किया गया था। बसपा जिलाध्यक्ष सुर्जन सिंह जाटव ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कहा,”भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के साथ अपमानजनक व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। सीएम को भी पत्र लिखा (written letter) है।”

मामले की जांच कर रहे एसपी देहात सत्यपाल सिंह ने बताया,” मूर्ति हमारे थाने के कम्प्यूटर रूम के काफी पहले से रखी हुई है। ये किसी ने फोटो शॉप से जोड़कर एक वीडियो वायरल किया है। एसपी देहात सत्यपाल सिंह रात में ही मामले की जांच करने चौबिया थाने पहुंचे। करीब 3 घंटे की जांच के बाद पुलिस ने बाबा साहब की प्रतिमा को मीडिया के सामने सार्वजनिक किया। बताया कि मूर्ति थाने में सुरक्षित रखी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button