main slide

लखनऊ विकास प्राधिकरण में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब की 134वीं जयंती 

लखनऊ -: लखनऊ विकास प्राधिकरण के गोमतीनगर स्थित मुख्यालय में भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती बहुत धूमधाम से मनाई गई। दोपहर 12 बजे से शुरू हुए जयंती समारोह में एलडीए सचिव, उपसचिव सहित एलडीए कर्मियों के परिवारजनों ने भी भाग लिया। बाबा साहेब को नमन करते हुए वक्ताओं ने सम्विधान रचियता के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी के बाद सभी के लिए भोजन की शानदार व्यवस्था की गई थी।
                       इसके पश्चात शाम को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। अम्बेडकर शोभायात्रा एलडीए परिसर से निकल कर अम्बेडकर पार्क तक गई और वहां बाबा साहेब को नमन करने के बाद वापस एलडीए मुख्यालय पर सम्पन्न हुई।‌ एलडीए एससी एसटी अधिकारी कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार ने अम्बेडकर जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा साहेब ने अंग्रेजों के समय पढ़ने का साहस दिखाया जब दलितों पिछड़ों को पढ़ने लिखने नहीं दिया जाता था।
                       समाज को पढ़ाई लिखाई करने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि आज बाबा साहेब की वजह से ही दलित समाज निरंतर तरक्की कर रहा है। समिति के महामंत्री पुत्ती लाल सिंह ने कहा कि एलडीए सचिव, उपसचिव सहित पूरा एलडीए परिवार जयंती समारोह में शामिल हुआ जिसके लिए हम सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से अम्बेडकर जयंती मनाई गई है और पूरे समाज को बहुत बहुत शुभकामनाएं व बधाई देते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button