खेल

बाबर ने अमेरिका टीम के खिलाफ किया कारनामा (बाबर ) 

टी 20 वर्ल्ड कप: टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का 11वां मैच पाकिस्तान और अमेरिका की टीमों के बीच डलास के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम की ओर से एक धीमी पारी देखने को मिली है। लेकिन वह इस धीमी पारी के साथ भी विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे हैं। बाबर (बाबर )  आजम T20I क्रिकेट के एक बड़े रिकॉर्ड में विराट कोहली को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।

बाबर ने तोड़ा विराट का बड़ा रिकॉर्ड
बाबर आजम ने इस मैच में 16 रन बनाते ही अपने T20I करियर में 4039 रन पूरे कर लिए। इसी के साथ वह टी20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। विराट कोहली के नाम टी20I क्रिकेट में 4038 रन दर्ज हैं। लेकिन बाबर आजम अब उनसे आगे निकल गए हैं। बाबर आजम ने इस दौरान 36 अर्धशतक और 3 शतक लगाए हैं।

T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
बाबर आजम – 4040+ रन
विराट कोहली – 4038 रन
रोहित शर्मा – 4026 रन
पॉल स्टर्लिंग – 3591 रन
मार्टिन गुप्टिल – 3531 रन
ये शर्मनाक रिकॉर्ड भी किया अपने नाम
बाबर आजम इस मैच में बतौर ओपनर उतरे थे। लेकिन उन्होंने शुरुआती 6 ओवर के पावरप्ले के दौरान 14 गेंदों पर सिर्फ 4 रन ही बनाए। बता दें टी 20 वर्ल्ड कप के पावरप्ले में किसी भी ओपनर की ओर से बनाया गया ये सबसे छोटा स्कोर है। चौंकाने वाली बात ये रही कि पावरप्ले के दौरान पाकिस्तानी टीम की ओर से एक भी चौका नहीं देखने को मिला, जो टी20I क्रिकेट में काफी कम देखने को मिलता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button