main slideबडी खबरेंबिहार

बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे नौबतपुर के तरेत पाली मठ

Bihar:बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री नौबतपुर के तरेत पाली मठ पहुंचे। बाबा के पहुंचते ही कथा सुनने पहुंचे श्रद्धालु उठकर खड़े हो गए और जय बजरंगबली, जय श्री राम के जयकारे लगाने लगे। इधर, हनुमंत कथा स्थल पहुंचने से पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने राघवेंद्र सरकार मठ पहुंचे। यहां पर राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद महंत सुदर्शनाचार्य से आशीर्वाद लिया। इसके बाद बाबा हनुमंत कथा स्थल पर बने मंच पर पहुंचे। बाबा के पहुंचते ही करीब 10 मिनट तक महिलाओं और पुरुषों ने जय श्री राम और जय हनुमान के जयकारे लगाए। बाबा ने दोनों हाथ को जोड़कर समर्थकों को प्रणाम किया। उन्होंने हाथ उठाकर सभी का अभिनंदन किया। बाबा ने बिहार के पागलों की जय कहने की भी बात कही। कथा में आने वालों की जयए कथा में नहीं आने वालों की जयए कथा का विरोध करने वालों की जय का नारा लगाने के लिए लोगों लोगों से कहा। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग धन्य हैं। बिहार की धरती पर मां जानकी ने जन्म लिया। यह मां जानकी की धरती है। इसी धरती से ही शून्य का आविष्कार हुआ था। उन्होंने कहा कि आर्यभट्ट ने ही शून्य का आविष्कार किया था। बता दें कि शाम 7:00 बजे तक बाबा का दिव्य दरबार चलेगा। यह दरबार 17 मई तक रोजाना शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक चलेगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button