main slideउत्तर प्रदेशदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीयलखनऊ

Baarish : आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, जाने कहा क्या हुआ…

नई दिल्ली। Baarish : आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, जाने कहा क्या हुआ….. दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ यूपी के कई शहरों में झमाझम बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पिछले कई दिनों से चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों से लोग परेशान हो गए थे। सोमवार तड़के लगभग तीन बजे अचानक मौसम बदल गया और तेज बारिश होने लगी। हालांकि तेज हवा चलने से कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे भी टूटकर गिरे हैं जिनके कारण बिजली और आवागमन प्रभावित हुआ है। जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ आदि शहरों में बारिश के कारण तापमान में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है।

Baarish :  भीषण गर्मी से दी राहत, सड़कों पर हुआ जलभराव

मेरठ तथा आसपास के जिलोें में तेज बारिश के साथ कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे हैं। बिजनौर में बारिश के कारण रात में ही बिजली चली गई। हालांकि तेज हवा चलने के कारण लोगों को गर्मी से परेशान नहीं होना पड़ा। यहां आंधी आने से कई जगह पेड़ टूटकर सड़कों पर गिर गए जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

Baarish : आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत

मुरादाबाद में सोमवार सुबह मौसम में बदलाव हुआ और आसमान में काले घने बादल छा गए। इसके बाद बारिश होने लगी, जिससे शहरवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली। मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और दिशा से चल रही हवा में नमी की वजह से यह बारिश हुई है। वहीं शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया।

Advice : ओमप्रकाश राजभर बोले: एसी कमरे से निकले अखिलेश…. जाने पूरी खबर

मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। आगरा, मथुरा समेत पूरे बृज क्षेत्र में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि तेज आंधी के कारण बिजली के पोल व पेड़ टूट गए और होर्डिंग उखड़ गए। अलग-अलग जगह हुए हादसों में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। मैनपुरी के बेवर में आटो पर होर्डिंग गिरने से एक महिला घायल हो गई। वहीं फिरोजाबाद में एक घर पर पेड़ गिरने से चार लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। मथुरा के राया थाना क्षेत्र में हाथरस रोड पर रोडवेज बस की छत उड़ गई, जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हालांकि सभी सुरक्षित हैं।

Standing Committee : अंतरराज्यीय परिषद की कई सदस्यों समेत स्थायी समिति का हुआ….

इसके अलावा एटा जिले में सीवर लाइन धंसने से उसमें कार फंस गई। जम्मू कश्मीर के ऊपर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के गोरखपुर पहुंचने से शनिवार रात झमाझम बारिश हुई। करीब आधे की बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में छह डिग्री की गिरावट आई। न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री के नीचे पहुंच गया। वहीं रविवार और सोमवार आसमान में बादल छाने से लोगों को राहत मिली। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। वहीं वाराणसी में घनघोर बादल छा गए हैं।

Global Terrorism Index : दुनिया के कई देशों में बढ़ी आतंकी घटनाएं….

यहां जल्द ही बारिश के आसार बन गए हैं। भीषण गर्मी झेलने के बाद सोमवार का दिन लखनऊवालों के लोगों के लिए राहत लेकर आया। तेज हवा के साथ जोरदार बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में सोमवार को 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है। बदली और पानी का सिलसिला अगले तीन दिन तक जारी रह सकता है।

Baarish : पूरे हफ्ते गर्मी से राहत की संभावना है

पूरे हफ्ते गर्मी से राहत की संभावना है। सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव सैजना निवासी जसवीर सिंह यादव (40) पर आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौके पर मौत हो गई। सोमवार सुबह गांव के ही होशियार सिंह भी जसवीर के साथ खेत पर काम कर रहे थे। तेज हवा के साथ बारिश होने पर दोनों लोग पेड़ के नीचे आकर खड़े हो गए। बिजली गिरने से जसवीर की मौत हो गई, जबकि होशियार सिंह झुलस गए। होशियार को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button