समस्त पंचायत भवन मे भी अब बन सकेंगे आयुष्मान कार्ड

मैनपुरी 31 अगस्त, 2022- मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पी.पी. सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतगर्त सभी पात्र लाभार्थी अब अपने पंचायत भवन मे भी कार्ड बनवा सकेंगे। पूर्व मे केवल ज़नसेवा केंद्रों एवं सूचीबद्ध हॉस्पिटल मे ही य़ह सुविधा दी गयी थी परन्तु अब समस्त पंचायत सहायकों को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आई.डी. उपलब्ध करा दी गई है। उन्होने अन्त्योदय कार्ड धारकों एव प्रधानमंत्री ज़न आरोग्य योजना के लाभाथिर्यों से कहा कि जल्द से जल्द अपना एवं अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवालें, जिससे आवश्यकता पड़ने पर इलाज मे विलंब न हो।
आई.टी.आई. सभागार मे जिला सूचना प्रणाली मैनेजर इंजी.धर्मेंद्र कुमार द्वारा समस्त पंचायत सहायकों को आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी, नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत डॉ. अनिल वर्मा, रविंद्र सिंह गौर, डॉ. सुनील पांडेय, असीम दुबे, सर्वेश दुबे आदि मौजूद रहे।
इस रियलिटी शो ने बदल दी आमिर अली मलिक की जिंदगी !