आयुष म्हात्रे ने शानदार शतक लगाया(आयुष म्हात्रे)

चेम्सफोर्ड :इंडिया अंडर-19 की टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच इस वक्त यूथ टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला चेम्सफोर्ड के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में इंडिया अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे (आयुष म्हात्रे) जो आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे, उन्होंने दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया है। वहीं उनके जोड़ीदार वैभव सूर्यवंशी इस पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए और गोल्डन डक बनाकर आउट हुए।
गोल्डन डक पर आउट हुए वैभव
इंग्लैंड अंडर-19 की टीम ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 355 रनों का टारगेट रखा है। टीम इंडिया के लिए वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ओपनिंग के लिए आए। टीम इंडिया की शुरुआत इस मैच में बेहद खराब रही। पारी की पहली गेंद पर वैभव सूर्यवंशी को एलेक्स ग्रीन ने पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। वैभव सूर्यवंशी ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में अपना विकेट गंवाया। यूथ टेस्ट के करियर में पहली बार वैभव सूर्यवंशी पहली गेंद पर आउट हुए हैं। पहली पारी में भी वो 20 ही रन बना पाए थे।
आयुष म्हात्रे ने जड़ दिया शानदार शतक
सूर्यवंशी के आउट होने के बाद भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने मोर्चा संभाला। म्हात्रे दूसरी पारी में शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। उन्होंने सबसे पहले 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अपनी अर्धशतकीय पारी को पूरा करने के बाद उन्होंने 64 गेंदों में शतक भी ठोक दिया। अपनी शतकीय पारी के दौरान आयुष ने 12 चौके और 4 बड़े-बड़े छक्के लगाए। अंत में वह 80 गेंदों पर 126 रन की पारी खेलकर आउट हुए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 157.50 का रहा।
पहली पारी में भी म्हात्रे ने की थी तूफानी बल्लेबाजी
दूसरे यूथ टेस्ट की पहली पारी में भी आयुष म्हात्रे ने शानदार बल्लेबाजी की थी। लेकिन वहां वह शतक लगाने से चूक गए। पहली इनिंग में म्हात्रे ने 90 गेंदों में 80 रन बनाए थे। वहीं नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए विहान मल्होत्रा ने शतक लगाया था। उन्होंने 123 गेंद पर 120 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 19 चौके और 3 बड़े-बड़े छक्के जड़ दिए थे।