3 लाख 54 हजार से ज्यादा दीयों से रोशन होगी अयोध्या
अयोध्या । 2019 (Illuminating) में अन्तर्राष्ट्रीय देशों में नेपाल, श्रीलंका, इण्डोनेशिया व फिलीपिंस तथा विभिन्न प्रदेशों के लगभग 1000 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति की। वर्ष 2020 में अन्तर्राष्ट्रीय देशों में ट्रिनिडाड एण्ड टोबैगो, थाईलैंड, श्रीलंका, फिजी व नेपाल तथा विभिन्न प्रदेशों के लगभग 500 कलाकारों ने अपनी (Illuminating) प्रस्तुति की ।
वही वर्ष 2017 में अन्तर्राष्ट्रीय देश इण्डोनेशिया व श्रीलंका तथा प्रदेशों के लगभग 550 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति की। अन्तर्राष्ट्रीय देशों में ट्रिनिडाड एण्ड टोबैगो, रूस, श्रीलंका, लाओस, इण्डोनेशिया व कम्बोडिया तथा विभिन्न प्रदेशों के लगभग 800 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति की।
https://vicharsuchak.in/indians-will-get-uk-visa-in-15-days/
वर्ष रामकथा पार्क के मुख्य मंच, भजन संध्या स्थल, रेलवे पुल के समीप, रामघाट, बड़ी देवकाली, गुप्तार घाट तथा भरतकुण्ड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किये जा रहे है, जिसमें 8 देशों के लगभग 120 तथा विभिन्न प्रदेशों के लगभग 1800 कलाकार प्रतिभाग करेंगे। अयोध्या के विभिन्न विद्यालयों में इस बार दीपोत्सव के दीप जलायें जायेंगेlधार्मिक स्थलों व विद्यालयों को मिलाकर कुल 3 लाख 54 हजार दीप प्रज्जवलित किये जायेंगे।