अज्ञात वाहन की टक्कर से आटो सवार बाप और दो बेटों की मौत , परिवार के साथ रिश्तेदारी में आए हुए थे वापस लौटते समय हुआ हादसा !

शाहजहांपुर-: ( फैयाज उद्दीन साग़री ) -: अज्ञात वाहन की टक्कर से आटो सवार बाप और उसके दो बेटों की मौत हो गई। जबकि हादसे में पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक की पहचान बनारसी और उसके दो बेटे सिद्धार्थ और बाबू के रूप में हुई है। पुलिस ने शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बनारसी अपने परिवार के साथ कांट में एक रिश्तेदार के घर आए थे। वापस लौटते समय हादसा हुआ है। बरेली जिले के थाना फतेहगंज पूर्वी के गिहार बस्ती के रहने वाले बनारसी उर्फ जीतेंद्र अपनी पत्नी रागिनी, बेटे सिद्धार्थ, बेटी अनन्या और एक साल के बेटे बाबू के साथ अपने आटो से कांट थाना क्षेत्र में रहने वाले बहनोई गुड्डू के घर पांच दिन पहले आए थे।
यहां कांट सीएचसी पर बनारसी ने पत्नी का नसबंदी का आप्रेशन भी कराया था। देर रात बनारसी अपने आटो से ही परिवार को लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे ।कटरा-जलालाबाद मार्ग पर चंदोखा गांव के पास अज्ञात वाहन ने आटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से आटो पलट गया। जिसमे आटो में बैठे सभी लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज भेजा। जहां डाक्टर ने सिद्धार्थ और बाबू को मृत घोषित कर दिया। जबकि बनारसी उर्फ जीतेंद्र को बरेली रेफर किया गया। रास्ते में बनारसी ने भी दम तोड़ दिया। वहीं घायल रागिनी और उसकी बेटी का इलाज चल रहा है। सीओ सदर प्रयांक जैन ने बताया कि शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अज्ञात वाहन की जानकारी जुटाई जा रही है।