बडी खबरें

सावन के पावन सोमवार पर ऑटो चलाने वालों ने किया भण्डारा

किशनी,कसबा स्थित रोडवेज बस स्टेशन के सामने आटो स्टॉप व शिवभक्तों ने भण्डारे का आयोजन किया। इस भण्डारे में काँवर चढ़ाकर लौटे शिव भक्तों,आसपास के निवासियों व राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया।

कं‍पनियां (कं‍पनियां )कब कर सकती हैं इनकार

भण्डारे का शुभारम्भ कोतवाली के सामने शिव मन्दिर पर भोग अर्पित करने व कन्याओं व संतों को प्रसाद खिलाने के बाद 11 बजे से हुआ जो देर सायं तक चला। इस कार्यक्रम में राजेश, जनवेद सिंह, रामू, श्यामू, रिन्कू, कुल्ली, अमित, पाल सिंह, अनिल, कुलदीप,ज्ञानू,आर्मी,हिमांशू, शिवम, सुरजीत, धर्मेन्द्र सिंह, राघव चौहान, दीपू गुप्ता, शिवम आदि आटोस्टॉप का उल्लेखनीय सहयोग रहा।चैयरमेन प्रतिनिधि सन्दीप यादव डैनी,मुनीन्द्र सिंह,घासीराम शाक्य,अभिलाख सिंह,जादों सिंह,लालू यादव व राजेश यादव आदि ने भण्डारे में सम्मिलित होकर आयोजकों का हौसला बढ़ाया।

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button