main slideअंतराष्ट्रीय

लेखक सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में जानलेवा हमला

लेखक (Shots fired) सलमान रुश्दी न्यूयॉर्क के अस्पताल में मौत से जूझ रहे हैं। दूसरे दिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर (Shots fired) रखा गया। रुश्दी ने इस बारे में एक संस्मरण ‘जोसेफ एंटन’ भी लिखा। इसके बाद से रुश्दी न्यूयॉर्क में सुकून की जिंदगी गुजार रहे थे। 2019 में उन्होंने अपने नए उपन्यास क्विहोते लिखा।

शुक्रवार रात न्यूयॉर्क में उन पर जानलेवा हमला किया गया। वे यहां एक लाइव इंटरव्यू के प्रोग्राम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि हमले के दौरान लोगों ने आरोपी हमलावर पकड़ लिया और फिर उसकी पिटाई करने लगे। इसी बीच आरोपी भागने लगा, जिसके बाद उसे दौड़ कर पकड़ा गया और फिर पुलिस को सौंप दिया गया।

रुश्दी करीब 10 साल से पुलिस प्रोटेक्शन में थे। 1998 में तब के ईरानी राष्ट्रपति मोहम्मद खातमी ने कहा- अब हम रुश्दी को कत्ल किए जाने का समर्थन नहीं करते। हालांकि, फतवा फिर भी वापस नहीं लिया गया। इस कार्यक्रम में मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी चार्ल्स सेवेनर ने बताया कि मंच पर दौड़ता हुआ एक व्यक्ति चढ़ा और रुश्दी के गर्दन पर चाकू से वार करने लगा।

https://vicharsuchak.in/taliban-top-commander-haqqani-killed-in-suicide-attack-in-kabul/

जब तक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाए, हमलावर ने 20 सेकेंड के भीतर करीब 10-15 बार उनके गले पर वार किए।एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी कैथलीन जोन्स ने समाचार एजेंसी एसोसिएट प्रेस को बताया कि हमलावर काला कपड़ा पहनकर आया था और मास्क भी लगाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के बाद रुश्दी मंच पर गिर पड़े, जहां एक डॉक्टर ने उन्हें फर्स्ट एड दिया और फिर एयर एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

न्यूयॉर्क पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है। उसकी पहचान 24 साल के हादी मातर के रूप में हुई है। पुलिस उसके बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए जांच एजेंसी FBI से संपर्क किया है। पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि हमलावर ने हमला क्यों किया? और किसके कहने पर इस वारदात को अंजाम दिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button