खेल

वर्ल्ड कप में खुला ऑस्ट्रेलिया का खाता( ऑस्ट्रेलिया )

नई दिल्ली. पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया  ( ऑस्ट्रेलिया ) का खाता आखिरकार खुल गया. तीन मैचों तक इंतजार करने के बाद पैट कमिंस एंड कंपनी ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 14वें मैच में श्रीलंका को हराकर शानदार वापसी की. कंगारू टीम ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को श्रीलंका को 5 विकेट से पराजित किया. ऑस्ट्रेलिया की 3 मैचों में यह पहली जीत है. इससे पहले उसे शुरुआती 2 मैचों में हार मिली थी. वहीं श्रीलंका की यह लगातार तीसरी हार है. इस जीत से कंगारू टीम पॉइंट टेबल में 10वें से 8वें नंबर पर पहुंच गई है वहीं श्रीलंका 9वें नंबर पर है.

श्रीलंका की ओर से रखे गए 210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 35.2 ओवर में 215 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश इंग्लिसने 59 गेंदों पर 5 चौकों और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 58 रन बनाए जबकि ओपनर मिचेल मार्श ने 51 गेंदों पर 52 रन बनाए. मार्नस लैबुशेन 60 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुए वहीं डेविड वॉर्नर ने 11 रन का योगदान दिया. ग्लेन मैक्सवेल 31 रन बनाकर नाबाद लौटे. मार्कस स्टोइनिस ने 10 गेंदों नाबाद 20 रन बनाए.

श्रीलंका की ओर से पेसर दिलशान मधुशंका ने 3 विकेट चटकाए.
श्रीलंकाई टीम 43.3 ओवर में 209 रन पर ढेर हो गई
इससे पहले, लेग स्पिनर एडम जम्पा (47/4) और कप्तान पैट कमिंस (32/2) की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलया ने श्रीलंका की पारी 43.3 ओवर में 209 रन पर समेट दी. ओपनर कुसल परेरा (78) और पथुम निसंका (61) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच 130 गेंद में 125 रन की साझेदारी के दम पर श्रीलंका ने दमदार शुरुआत की लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.

कुसल परेरा ने 82 गेंदों पर 78 रन बनाए
परेरा ने 82 गेंद की पारी में 12 जबकि निशंका ने 67 गेंद की पारी में आठ चौके जड़े. दोनों की बल्लेबाजी के दौरान टीम आसानी से 300 रन तक पहुंचती दिख रही थी. इन दोनों खिलाड़ियों को कमिंस ने पवेलियन की राह दिखाई. कमिंस की गेंद पर डेविड वॉर्नर ने शानदार कैच लपककर निशंका की पारी को खत्म किया जिसके बाद उन्होंने परेरा को बोल्ड कर श्रीलंका को 157 के स्कोर पर दूसरा झटका दिया. इनके अलाव चरिथ असलंका (25) ही दहाई के आंकड़े में रन बना पाए.

श्रीलंका ने 84 रन के भीतर गंवाए 10 विकेट
एक समय श्रीलंकाई टीम का 125 के कुल स्कोर पर कोई विकेट नहीं गिरा था लेकिन उसके बाद उसने 84 रन के भीतर अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए. लंकाई टीम के इस प्रदर्शन को देखते हुए सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खूब भला बुरा कह रहे हैं.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button