main slideखेल

रोमांचक मैच में 4 रन से हारा ऑस्ट्रेलिया, 3 दशक बाद सीरीज जीता श्रीलंका

कोलंबो। कोलंबों में खेले गए चौथे वनडे मैच में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 4 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में एक मैच बाकी रहते सीरीज अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ श्रीलंका ने 3 दशक बाद कंगारुओं को अपने घर में किसी वनडे सीरीज में मात दी. मैच के अंतिम ओवर में कंगारुओं को जीत के लिए 19 रन की दरकार थी और मैथ्यू कुहनेमन ने 3 चौके जड़कर मैच में रोमांच ला दिया हालांकि अंतिम गेंद पर जब उसे 5 रन की दरकार थी, तब दसुन शनाका ने उन्हें आउट कर अपनी टीम के लिए सुनहरा इतिहास दर्ज कर दिया.

इससे पहले श्रीलंका ने मेहमान टीम के सामने 259 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन कंगारू टीम डेविड वॉर्नर (99) रनों की पारी के बावजूद 4 रन से यह मैच हार गई. इससे पहले श्रीलंका ने चरित असलांका के बेहतरीन शतक की बदौलत यह स्कोर खड़ा किया. असलांका को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

राकेश झुनझुनवाला के इस स्टॉक का कमाल, 1 लाख का बना दिया 5.50 करोड़ रुपये

ऑस्ट्रेलिया ने यहां टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था और उसके तेज गेंदबाजों ने सिर्फ मेजबान को सिर्फ 34 रन पर 3 झटके देकर अपने कप्तान का यह फैसला सही साबित करने की कोशिश की. लेकिन इसके बाद चरित असलांका (110) और धनंजय डिसिल्वा (60) की बेहतरीन पारियों ने लंकाई टीम की मैच में फिर वापसी करा दी. दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 101 रन जोड़े. यहां डिसिल्वा को आउट कर मिशेल मार्श ने इस साझेदारी को तोड़ा.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button