Aurangabad Section : सीबीआई ने शिलांगए गुवाहाटीए गुरुग्राम और बेंगलुरु में की छापेमारी, जाने पूरा मामला
नई दिल्ली। Aurangabad Section : सीबीआई ने शिलांगए गुवाहाटीए गुरुग्राम और बेंगलुरु में की छापेमारीए जाने पूरा मामला.. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने असम में एक राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क परियोजना में कथित अनियमितताओं के संबंध में शिलांगए गुवाहाटीए गुरुग्राम और बेंगलुरु में कई स्थानों पर तलाशी ली। इस दौरान सीबीआइ ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के कुछ अधिकारियों को हिरासत में लिया है। अब उनका बयान दर्ज किया जा रहा है। सीबीआई के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Aurangabad Section : एनएचएआई और जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के अधिकारी गिरफ्तार
सीबीआई ने इस साल अप्रैल में एनएचएआई के महाप्रबंधकोंए परियोजना निदेशकोंए प्रबंधकों और 13 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया थाए जिनमें निजी व्यक्ति और निजी कंपनियां शामिल थीं। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि वर्ष 2008.2010 के दौरान एनएच.06 के सूरत.हजीरा पोर्ट सेक्शनए एनएच.08 के किशनगढ़.अजमेर.ब्यावर सेक्शन और एनएच.02 के वाराणसी औरंगाबाद सेक्शन को एनएचएआई द्वारा निजी कंपनियों की एक कंसोर्टियम को सौंपा गया था।
hypersonic missile : देश को मिलेगी पहली हाइपरसोनिक मिसाइल…
इन तीनों परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए स्पेशल पर्पज व्हीकल का गठन किया गया था। आगे यह भी आरोप लगाया गया कि इन परियोजनाओं के निष्पादन के दौरान उक्त एनएचएआई अधिकारियों ने निजी कंपनियों से धन स्वीकार किया। सीबीआई ने आरोप लगाया था कि उक्त निजी कंपनी के उप.ठेकेदारों द्वारा उनके खातों की पुस्तकों में हेराफेरी करके नकद धन की सुविधा प्रदान की गई थी। मामले में आगे की जांच जारी है।