देवी जागरण में मनमोहक झांकी देख मंत्रमुग्ध हुए श्रोता !
किशनी – नवरात्रि पर नगर के सहकारी संघ परिसर पर बुधवार की रात मां भगवती देवी जागरण का आयोजन किया गया,विधूना की माँ ज्वाला देवी पूजा जागरण पार्टी की तरफ से भव्य आयोजन किया। माता के भजनों पर देर रात तक भक्त झूमते रहे मण्डली द्वारा भजनों के साथ भव्य झांकिया भी दिखाई गई झांकिया देखकर भक्तगण मंतमुग्द हो गए,देर रात तक भक्तों की भीड़ पंडाल में जमी रही,बुधवार रात सबसे पहले माता रानी का मनमोहक श्रंगार को अपलक निहारा और पूजन अर्चन कर घर परिवार में सुख समृद्धि की कामना भी की। कार्यक्रम स्थल व आसपास का क्षेत्र माता रानी के जयघोष से गुंजायमान रहा। इसके बाद कानपुर से ही पधारी गायक पूजा गुप्ता ने भी अपने भजनों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया उन्होंने सुनाया माता तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है,
बिधूना की माँ ज्वाला देवी पूजा जागरण पार्टी ने दिखाई सुंदर झांकिया
मैया आपके कर्म से मेरा परिवार चलता है तेरे दर के टुकड़ों पर मेरा परिवार चलता है, क्यों घबराऊ मैं मेरा तो माता से नाता है मेरी यह जीवन नैया माता चलाती है भजन प्रस्तुत किए। इसके बाद गायक आलोक शुक्ला ने सुप्रसिद्ध भजन की शुरआत की जिसे सुनकर श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए। उन्होंने बोलो , अगर मइया तूने दया का हाथ सर पर ना धरा होता तो मिट जाती मेरी हस्ती ना जाने मैं कहां होता, तू फौरन सुने पुकार वो तेरा हो जाए, कुछ तो सरकार हैं तेरी सरकारी में क्या रखा है
झूठी दुनियादारी में, माता तेरे दर से ना छूटे सहारा चाहे रूठे जग सारा, शरण माता की रहकर मुझे किस बात की चिंता आदि कई भजन प्रस्तुत किए। इस दौरान जागरण पार्टी द्वारा सुंदर और मनमोहक झांकिया प्रस्तुत की गई भगवान भोले नाथ ने जब नृत्य किया तो भक्तगण भी झूमने को मजबूर हो गए,लगभग एक दर्जन झांकिया ब कलाकरों के करतब देखकर श्रोता आधी रात तक पंडाल में डटे रहे,इससे पूर्व आयोजको ने माता रानी का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया,गुरुवार भोर सुबह तारा रानी की कथा के साथ जागरण का समापन हुआ और प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर पर रमेश गुप्ता,ब्रह्मानंद गुप्ता,जीतू गुप्ता,दिनेश शर्मा,आदेश गुप्ता,मुकेश गुप्ता, बंटू गुप्ता,श्री कांत गुप्ता,गौतम राठौर,विक्की गुप्ता,शिवा राठौर,शिवा चौहान,अमन गुप्ता, शरद सक्सेना,रमाकान्त गुप्ता,संजू यादव,ओम गुप्ता आदि मौजूद रहे।