दर्शकों को पसंद थी गोविंदा-नीलम (Govinda-Neelam)कीकैमिस्ट्री,
मुंबई. बॉलीवुड में कई ऑनस्क्रीन जोड़ियां ऐसी हैं, जिन्हें दर्शक साथ देखना खूब पसंद करते हैं. फिल्म में इन कलाकारों का साथ होना ही सफलता की गारंटी माना जाता है. ऐसी एक जोड़ी थी जिसने 80 के दशक में काफी धमाल मचाया था. हम बात कर रहे हैं गोविंदा और नीलम (Govinda-Neelam) की. इन दोनों सितारों की कैमिस्ट्री इतनी अच्छी थी कि एक वक्त पर हर निर्माता निर्देशक बस इन दोनों को ही कास्ट किया करते थे. साथ काम करने के दौरान ही दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. गोविंदा और नीलम ने साथ में 14 फिल्मों में काम किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक साल तो दोनों की 6 फिल्में रिलीज हुई थीं. आइए, बात करते हैं…
गोविंदा और नीलम की जोड़ी को दर्शक पसंद किया करते थे. गोविंदा का डांसिंग स्टाइल और नीलम का मुस्कुराता चेहरा लोगों को अपनी ओर खींच लिया करता था. इस जोड़ी ने सबसे पहले साल 1986 में साथ काम किया था. इस साल दोनों की दो फिल्में आई थीं ‘इल्जाम’ और ‘लव 86’. ‘इल्जाम’ गोविंदा की पहली फिल्म थी और इसमें उन्होंने पहली बार नीलम के साथ स्क्रीन शेयर की थी. इसी साल गोविंदा और नीलम की फिल्म ‘लव 86’ भी रिलीज हुई थी.
दर्शकों को पसंद आई जोड़ी
गोविंदा और नीलम को पर्दे पर लोगों ने पसंद किया. इस कारण उन्हें एक के बाद एक कई फिल्मों में साथ काम करने का मौका मिला. साल 1987 में दोनों फिल्म ‘सिंदूर’, ‘मिट जाएंगे मिटाने वाले’ और ‘खुदगर्ज’ फिल्मों में काम किया. इनमें दोनों को साथ पसंद किया गया. इसके बाद साल 1988 में नीलम और गोविंदा ‘हत्या’, ‘घर में राम गली में श्याम’ दो फिल्मों में नजर आए. फिल्मों में साथ काम करते हुए ये दोनों निजी जिंदगी में भी एक दूसरे के करीब आ रहे थे.
साल 1989 रहा खास
नीलम और गोविंदा की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक साल तो दोनों की 6 फिल्में रिलीज हुईं. यह साल था 1989 जब इन दोनों की ‘दोस्त गरीबों का’, ‘फर्ज की जंग’, ‘ताकतवर’, ‘दो कैदी’, ‘घराना’ और ‘बिल्लू बादशाह’ रिलीज हुई थीं. इन सभी फिल्मों में दोनों की जोड़ी को पसंद किया गया और फिल्मों ने औसत कारोबार किया. यह वह दौर भी रहा जब इन दोनों के प्यार के चर्चे फिल्मी गलियारों में खूब थे. इस जोड़ी ने साथ में आखिरी फिल्म ‘जोरदार’ की थी.
बता दें कि नीलम और गोविंदा एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे और नीलम के लिए गोविंदा ने सुनीता से अपनी सगाई भी तोड़ दी थी. लेकिन बाद में वक्त के साथ दोनों की राहें अलग हो गईं.